Best Business Idea : आज के समय में कौन ऐसा बंदा है जो ये नहीं चाहता की उसका अपना खुद का बिज़नेस हो लेकिन लोग नौकरी के चक्कर में पड़ने के बाद में बिज़नेस में हाथ डालने से डरते है क्योंकि सभी को लगता है की अगर बिज़नेस नहीं चला तो क्या होगा। लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप सही प्लानिंग के साथ में अपने बिज़नेस को शुरू करते है तो आपका बिज़नेस काफी तेजी के साथ में ग्रो करेगा और साथ में आपको काफी तगड़ी कमाई भी होने वाला है।
बिज़नेस की शुरुआत आप छोटे लेवल से कर सकते है क्योंकि शुरुआत में आपको बिज़नेस के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। इसके अलावा बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको ये नहीं देखा है की बिज़नेस क्या है और इसको करने से लोग क्या कहेंगे क्योंकि अगर आप इस और ध्यान देंगे तो आपका बिज़नेस सही से नहीं चलेगा। इसलिए बिज़नेस शुरू करके अपने बिज़नेस पर पूरा फोकस करना जरुरी है। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको केवल 5 हजार रूपए निवेश करके बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी आपको देने वाले है।
कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए
दोस्तों आप चाय का बिज़नेस शुरू कर सकते है और इसमें किसी भी प्रकार के अनुभव की जरुरत नहीं होती है बस केवल आपको चाय बनाई आणि चाहिए। आपको बता दें की आज के समय में चाय का बिज़नेस काफी तेजी के सह में ग्रो करने वाला बिज़नेस बन चूका है। पुरे साल चलने वाला ये बिज़नेस आपको काफी मोटा पैसा कमाई करने देने वाला है और इसमें अधिक खर्चा भी आपको नहीं करना होता है।
चाय का बिज़नेस सर्दियों में तो बहुत तेजी के साथ में चलता है लेकिन गर्मियों के मौसम में भी इसमें कोई कमी नहीं आती है। चाय लके बिज़नेस में सबसे जरुरी बात होती है भीड़ भाड़ वाला इलाका और अगर आपकी चाय की दूकान ऐसी जगह पर है जहाँ लोगों का आना जाना लगा रहता है तो समझ लीजिये की आपकी लॉटरी लगने वाला है।
चाय का बिज़नेस शुरू करने के क्या क्या करना होगा?
अगर आप चाय का बिज़नेस करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। सबसे पहले तो आपको अपनी दूकान एक ऐसी जगह पर तलाश करनी है जहाँ पर लोगों की आवाजाई लगी रहती है। ऐसी जगह पर आपका चाय का बिज़नेस आपको काफी अधिक पैसा कमाई करके देने वाला है। आप अपने चाय के बिज़नेस का कोई यूनिक सा नाम रखा सकते है और उसको सोशल मीडिया पर प्रचार करके आगे बढ़ा सकते है। इलाके के लोगों को सोशल मीडिया से आपके बिज़नेस के बारे में पता चलेगा तो वे आपकी दूकान पर जरूर आएंगे। आपको अपनी चाय की दूकान को एक अलग से यूनिक तरीके से नाम देना होगा और इसको आज के मॉडर्न ज़माने के हिसाब से एक कैफे का डिज़ाइन देना होगा।
चाय का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कई चीजों की जरुरत पड़ने वाला है जिनका आपको प्रबंध करना होगा। आपको बाजार से चाय पत्तियां, दूध, चीनी, मसाले, और अन्य सामग्री खरीदनी होगी और इसके अलावा आपको चाय बनाने की मशीन और कप, चम्मच, चाय के बर्तन, और कुछ दूसरे जरुरी समान भी लेने होंगे। इसके अलावा आपको कुर्सी टेबल भी खरीदारी करनी होगी। आप ये सब सस्ते में ही कर सकते है क्योंकि जरूर नहीं है की आपको शुरुआत में ही अधिक खर्चा करना है। आप धीरे धीरे अपनी चाय की कमाई में से ही ये सब कर सकते है।
चाय के साथ में शुरू करें ये काम भी
आप चाय का बिज़नेस कर रहे है तो चाय के साथ में आपको अलग अलग प्रकार की चाय भी रखनी है जैसे मसाले वाली चाय, तुलसी वाली चाय आदि और इसके अलावा आपको अपनी चाय की दूकान पर चाय के साथ साथ में कॉफी को भी रखना है जिससे जो ग्राहक चाय नहीं लेते है वे कॉफी के लिए जरूर आपकी शॉप पर विजिट करेंगे और इससे आपकी आमदनी भी बढ़ेगी।
चाय के धंधे में कितनी कमाई हो जाती है।
चाय के धंधे में आपको कितनी कमाई होगी ये इस बात पर निर्भर करता है की आपकी दूकान किस जगह पर है। अगर आपकी दूकान ऐसे इलाके में है जहाँ पर भीड़ रहती है तो आपकी कमाई अधिक रहने वाली है। उदाहरण के लिए मान लीजिये की अगर आप रोजाना 300 चाय भी बेच देते है तो एक चाय आज के समय में 10 रूपए की आती है और 300 चाय के आपको 3 हजार मिलने वाले है।
एक महीने में आपको 90 हजार रूपए की बिक्री होती है। इसमें से आपका खर्चा अगर 40 हजार भी काट दिया जाता है तो भी आपको एक महीने में आराम से 50 हजार की कमाई हो जाती है। इसलिए आज के समय में चाय के बिज़नेस में काफी अधिक कमाई है और आज के समय के पढ़े लिखे लोग भी इस बिज़नेस को आसानी के साथ में कर रहे है।