SBI PPF Scheme Detail : एक सुरक्षित निवेश अगर आप करने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक से अच्छा बैंक हो ही नहीं सकता है क्योकि इसमें आपको भारत सरकार की तरफ से रिटर्न की पूरी गारंटी दी जाती है। आप SBI Bank की PPF Scheme में निवेश करके आसानी के साथ में मोटा पैसा कमाई कर सकते है और वो भी घर बैठे बिना कोई काम करे।
इस समय SBI PPF Scheme में आप केवल 1000 रूपए सालाना निवेश करके भी शुरुआत कर सकते है और एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार का निवेश कर सकते है। ब्याज दर की अगर बात करें तो इसमें आपको मौजूदा समय में 7.1% सालाना ब्याज मिलता है जो की कम्पाउंडेड होता है।
चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते है की कैसे आप इस स्कीम में 20 हजार सालाना का निवेश करते है तो 5 लाख से भी ज्यादा का रिटर्न आप ले सकते है। इसलिए अलावा आपको ये भी बताएँगे की कैसे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है तथा आपको कौन कौन से नियमों का पालन इसमें करना होगा। आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आपको निवेश से जुडी सभी जानकारी आसानी से मिल जाये।
SBI की Public Provident Fund Scheme क्या है?
दोस्तों पीपीएफ यानि की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक बचत योजना है जिसमे ग्राहकों को पैसे निवेश करने पर काफी तगड़ा ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम में 15 साल के लिए पैसे का निवेश किया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें की 15 साल के बाद में आपको रिटर्न का लाभ दे दिया जाता है जिसमे आपको 15 साल में जो भी ब्याज बनता है उसका भी भुगतान साथ में ही कर दिया जाता है।
दोस्तों पीपीएफ स्कीम का संचालन तो भारत सरकार की तरफ से किया जाता है लेकिन इसमें आप देश की किसी भी वित्तीय संस्था में जाकर के निवेश कर सकते है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इस स्कीम में निवेश करने का अपने ग्राहकों को मौका दे रहा है। इसके अलावा एक और खास बात इस बचत योजना में है और वो ये है की आप अभी किसी भी संस्था में निवेश कर लीजिये लें बाद में आप उस संस्था से अपने पीपीएफ खाते को दूसरे बैंक या फिर डाकघर में शिफ्ट करवा सकते है।
SBI की PPF Scheme खास क्यों है?
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से चलाई जा रही पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम निवेश के लिहाज से बहुत ख़ास स्कीम मानी जाती है। पहली बात तो ये है दोस्तों की आपको एसबीआई जैसे एक बड़े और सरकारी बैंक में पैसा निवेश करने का अवसर मिलता है जहाँ आप भी करोड़ों लोगों का भरोसा बैंक के साथ में चलता है।
इसके अलावा आप पीपीएफ स्कीम में हर महीने निवेश कर सकते है और आपको समय पर ब्याज के साथ में पुरे पैसे वापस करने की सरकारी गारंटी मिल जाती है। पीपीएफ में आपको अधिक ब्याज दर तो मिलती है है साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ भी सरकार की तरफ से दिया जाता है। दोस्तों आप इसमें एक लम्बी समय अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश कर सकते है जो की एक बड़े अमाउंट में परिवर्तित होकर के आपको वापस मिल जाता है।
₹20,000 सालाना निवेश पर आपको इतना रिटर्न मिलेगा
दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पीपीएफ स्कीम में हर साल 20 हजार रूपए का निवेश करते है तो आपको काफी मोटा पैसा बाद में मिलने वाला है। आपको बता दें की इस 20 हजार को आप हर महीने के हिसाब से डिवाइड करके भी निवेश कर सकते है। उदाहरण के लिए आप 20 हजार को 12 बराबर किस्तें बनाकर के हर महीने इसको पीपीएफ स्कीम में जमा कर सकते है।
सालाना 20 हजार के निवेश के हिसाब से आपका 15 साल में इस स्कीम में कुल निवेश हो होने वाला है वो 3 लाख रूपए का हो जायेगा और बैंक इस पैसे पर आपको लगातार ब्याज का लाभ देता रहता है। 15 साल पुरे होने के बाद में बैंक की तरफ से आपको ₹5,42,428 रिटर्न के रूप में मिल जाते है। दोस्तों हमने यहां पर एक चार्ट भी दिया हुआ है जिसमे हमने बताया हुआ है की हर साल आप कितना रुपया जमा करेंगे तो आपको कितना रिटर्न 15 साल के बाद में बैंक की तरफ से इस स्कीम में दिया जाता है। देखिये पुरे चार्ट में आपके काम की गणना है।
निवेश की राशि | मिलने वाला रिटर्न |
10 हजार सालाना निवेश | ₹ 2,71,214 |
20 हजार सालाना निवेश | ₹ 5,42,428 |
30 हजार सालाना निवेश | ₹ 8,13,642 |
50 हजार सालाना निवेश | ₹ 13,56,070 |
1 लाख सालाना निवेश | ₹ 27,12,139 |
1 25 हजार सालाना निवेश | ₹ 33,90,174 |
1 लाख 50 हजार सालाना निवेश | ₹ 40,68,209 |
SBI PPF में निवेश करने का तरीका क्या है?
दोस्तों आप अगर भारतीय स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने का प्लान कर रहे है तो आपको बता दें की इसमें निवेश करने के दो तरीके है। एक तरीका तो ये है की आप SBI Bank में चले जाइये और वहां पर जाकर के पीपीएफ स्कीम का फार्म भरें और जरुरी डॉक्यूमेंट लगाकर के इस फार्म को जमा कर दीजिये। फार्म जमा करने के बाद में आपके खाते को खोल दिया जाता है और आप उसमे अपने निवेश की राशि को जमा कर देना ताकि आपका निवेश शुरू हो सके।
दोस्तों दूसरा तरीका है ऑनलाइन आवेदन करने का जिसमे आपके पास में SBI Saving Account होना जरुरी है। आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां पर आपको PPF स्कीम में निवेश कर देना है। दोस्तों आपको बता दें की इस स्कीम में हर महीने आप कम से कम 100 रूपए भी जमा कर सकते है क्योंकि इस स्कीम में एक साल में कम से कम 1000 रूपए की लिमिट है जिसको आप 12 किस्तों में चुकता कर सकते है। ऑनलाइन आप आधिकारिक वेबसाइट से या फिर SBI YONO APP से भी निवेश कर सकते है।
PPF Scheme में क्यों निवेश करना चाहिए
दोस्तों आप आज कमाई कर रहे है और आप चाहते है की आने वाले समय में बच्चों की शादी करनी है या फिर घर बनाना है तो आप उसके लिए पैसे जमा कर सकते है। इसके अलावा आप इसमें निवेश करने के बाद में अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते है क्योंकि इसमें आपको काफी तगड़ी ब्याज दर मिलती है और समय पर रिटर्न भी मिलता है।
आप 500 रूपए जमा करो या फिर 1000 आपको पूरी आजादी इस स्कीम में मिलती है और आज के समय में जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए तो ये स्कीम एक वरदान बन चुकी है क्योंकि वे सभी लोग अपनी हर महीने मिलने वाली सैलरी से थोड़ा थोड़ा पैसा इसमें निवेश कर सकते है जो की आगे चलकर उनको एक बड़े अमाउंट के रूप में वापस मिलता है।