SBI Lumpsum Plan: जब भी निवेश करने की बात आती है तो सबसे पहले हमारे मन में FD (Fixed Deposit) का ही ख्याल आता है पर आज भी भारत में अधिकतर लोग अपनी पूरी राशि एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि एफडी में कोई रिस्क नहीं होता है और इसमें आपको जबरदस्त रिटर्न भी देखने को मिलता है जिसके चलते एफडी सबसे भरोसेमंद निवेश माना जाता है। लेकिन आपने देखा होगा एफडी में अधिक ब्याज दर नहीं मिलता है और एफडी के मुकाबले SBI Mutual Fund की Lumpsum Investment स्कीम ज्यादा पॉपुलर हो रही है।
यदि आप भी अपना पैसा सुरक्षित और लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं जिसमें आपको जबरदस्त रिटर्न देखने को मिले तो SBI Lumpsum Plan आप सभी के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है इसमें आप काम से कम निवेश पर जबरदस्त रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं इसमें निवेश करना भी काफी सरल है और इसमें किसी भी प्रकार के रिस्क नहीं होता है तो आईए जानते हैं SBI Lumpsum Plan के बारे में विस्तार से बने रहे आर्टिकल में अंत तक।
SBI Lumpsum Plan
SBI की Lumpsum Mutual Fund स्कीम में निवेश को लंबी अवधि के लिए एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है और लंबे समय के लिए गो करने के दौरान आपको जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलता है जो देश की जगह एक बड़ा निवेश करना चाहते हैं उन सभी के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है इसमें आप बड़ा निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं जो भी इस स्कीम के तहत लंबा निवेश करना चाहते हैं उन सभी के लिए SBI की Lumpsum Mutual Fund स्कीम बेस्ट है।
एसबीआई लंपसम इन्वेस्टमेंट कैसे काम करता है?
SBI Lumpsum Investment मैं आपको हर महीने SIP करने की जरूरत नहीं होती बल्कि एक बार में एक बड़ी राशि निवेश करनी होती है। इसके बाद लंबी अवधि के लिए ग्रो होने के लिए रख लेना है इस स्कीम में आप काम से कम ₹5000 से निवेश कर सकते हैं और अधिकतम राशि तय नहीं है अधिकतम राशि अपने बजट के अनुसार आप कर सकते हैं पिछले कुछ सालों में SBI Lumpsum Plan निवेशकों को 25% से 50% का सालाना रिटर्न दे रहा है।
50,000 रूपये के निवेश से करें 19 लाख का फंड
यदि आप भी एसबीआई की स्कीम में काम से कम ₹50000 का निवेश करते हैं और लंबी अवधि के लिए रखते हैं तो एक बड़ा फंड देखने को मिलता है मान लीजिए आप ₹50000 का निवेश करते हैं तो लगभग 20 साल में कम से कम 20% रिटर्न के साथ यह राशि 18,66,000 रूपये के करीब हो सकती है। SBI Lumpsum Plan से मिलने वाला सटीक रिटर्न जानने के लिए आप SIP Calculator का यूज कर सकते है।
SBI की कुछ लोकप्रिय Lumpsum Investment स्कीम्स
- SBI Bluechip Fund (Equity Fund – लंबी अवधि के लिए)
- SBI Small Cap Fund (हाई ग्रोथ पोटेंशियल)
- SBI Magnum Gilt Fund (कम जोखिम, सरकारी बॉन्ड आधारित)
- SBI Equity Hybrid Fund (संतुलित ग्रोथ और सुरक्षा)