आप अगर पोस्ट Office की MIS स्कीम में एकमुश्त 6 लाख का निवेश करते है तो आपक हर महीने ₹3,700 ब्याज का मिल जाता है। दोस्तों ये स्कीम उन लोगों के लिए बेस्ट है जो लोग हर महीने के नियमित आय प्रपात करना चाहते है। इस स्कीम में आप बेफिक्र होकर के निवेश कर सकते है क्योंकि ये स्कीम आपको निवेश पर सुरक्षा तो देती ही है साथ में आपको समय पर रिटर्न की गारंटी भी डाकघर की और से मिल जाती है।
Post Office की Monthly Income Scheme (MIS) इस समय देशभर में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली स्कीम है और ये निवेश करने के बाद में हर महीने के निश्चित आय देती है। आप इसमें 1000 जमा करोगे तो भी आपको उसका हर महीने कुछ रुपया मिलता है और 15 लाख जमा करेंगे तो भी उसका हर महीने पैसा आपको दिया जाता है। आप अगर 6 लाख का एकमुश्त निवेश इसमें कर देते है तो फिर आपको हर महीने कितना रूपए मिलेगा इसका जवाब इस लेख में दे देते है।
Post Office की Monthly Income Scheme (MIS) क्या है?
मंथली इनकम स्कीम भारत सरकार की और से चलाई जा रही एक बचत योजना ही है जिसमे आप एकमुश्त अपने पैसे को निवेश कर सकते है और साथ में आपको इसमें हर महीने पैसे दिए जाते है। हर महीने जो पैसा दिया जाता है वो एक तय ब्याज दर के हिसाब से गणना करके दिया जाता है। ये स्कीम मौजूदा समय में रिटायर लोगों के लिए बहुत ख़ास बन चुकी है क्योंकि वे लोग अपने पैसे को इसमें निवेश करके हर महीने एक निश्चित आय प्राप्त करते है।
6 लाख के निवेश पर कितना रूपए हर महीने मिलेगा
Post Office की Monthly Income Scheme (MIS) में इस समय ग्राहकों को 7.4% प्रति वर्ष ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है इसलिए आपको ऐसी ब्याज दर के हिसाब से गणना करके लाभ मिलेगा। आप 6 लाख का निवेश इसमें करते है तो आपको हर महीने इस स्कीम में ₹3,700 दिए जायेंगे जो की ब्याज की राशि होती है। अगर आप इस योजना की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के चैक कर सकते है।
Post Office की MIS Scheme में कैलकुलेशन का फार्मूला
देखिये दोस्तों किसी भी स्कीम में जब निवेश किया जाता है और उसमे फार्मूला के आधार पर गणना की जाती है। मंथली इनकम स्कीम में ये फार्मूला इस्तेमाल किया जाता है।
{ (निवेश की राशि X ब्याज दर X निवेश की अवधी साल में) / (100)} / 60
इसमें गणना करते है देखिये :
आपके निवेश की राशि 6 लाख है और निवेश पर मिलने वाला ब्याज 7.4 तथा आप 5 साल के लिए जमा कर रहे है। इसमें आपका कैलकुलेशन इस हिसाब से होगा { (6,00,000*7.6*5) / (100)} / 60 : ₹3,700 आपको हर महीने मिलने वाला है।
Post Office MIS Scheme में निवेश करने के फायदे
दोस्तों डाकघर की मंथली इनकम स्कीम हो या फिर कोई दूसरी स्कीम ही सभी में आपको काफी तगड़े लाभ मिलते है। इस स्कीम में आपको एक निश्चित आय मिलती है और साथ में आपको निवेश की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान सी है। आप इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करते है तो आप इसको और भी आगे बढ़ा सकते है 5 साल के लिए ताकि आपको आगे भी और 5 साल के लिए हर महीने पैसे मिलते रहे।
निवेश करने का तरीका
डाकघर की MIS Scheme में निवेश करने का तरीका बहुत ही सरल है और इस स्कीम में निवेश के लिए आपको अपने नजदीक के ही डाकघर में जाना होगा ताकि आप उसमे निवेश का काम पूरा कर सकें। दोस्तों आपको डाकघर में जाकर के इस स्कीम का फार्म भरना होगा और फिर फार्म के साथ में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि भी देने होते है। आपको बता दें की फार्म पर लगाने के लिए आपको अपने दो पासपोर्ट साइज के फोटो और निवेश करने वाली राशि को भी लेकर जाना होता है।