PM Kisan : किसानों को समय पर मिलेगी अगली क़िस्त, खाते में पैसे लेने के लिए समय पर करें ये काम

PM Kisan: Next installment for farmers on time, do this work on time to withdraw money in the account

PM Kisan Yojana – भारत के बहुत बड़ा देश है और यहां पर लोगों को सरकार की तरफ से बहुत सारी अलग अलग योजनाओं का लाभ दिया जाता है। देश के किसान भाइयों के लिए भी सरकार अपनी कई अलग अलग योजनाएं चला रही है जिनमे कुछ योजनाओं में कृषि यंत्रो को लेकर आर्थिक सहायता दी जाती है तो कुछ में फसलों के लिए। ऐसी ही एक स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है जिसमे किसान भाइयों को खेती के लिए सरकार की तरफ से हर साल आर्थिक सहायता के रूप से 6 हजार रूपए सालाना दिए जा रहे है।

सरकार इस पैसे को तीन किस्तों में किसान भाइयों को उपलब्ध करवाती है जो सीधे उनके खाते में भेजे जाते है। अभी आखिरी क़िस्त किसानों को 24 फरवरी 2025 की जारी की गई थी और अभी तक कुल 19 किस्तों में 38 हजार रूपए प्रत्येक किसान को दिए जा चुके है। अब किसानों को आने वाले कुछ महीने में 20वी का लाभ दिया जाने वाला है। आइये अगली क़िस्त को लेकर और कौन कौन से जरुरी कार्य आपको पुरे करने है इसको लेकर इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दे देते है ताकि अगली क़िस्त में आपको लाभ जरूर मिले।

पीएम किसान योजना में ये कार्य करने जरुरी है?

अगर आप किसान है और सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ जरुरी कार्य अपनी और से भी पुरे करने होते है तभी सरकार की तरफ से आपको इस योजना की क़िस्त का लाभ दिया जाता है। PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सरकार की तरफ से बार बार ये नोटिस जाती किया जाता है की किसान भाइयों को OPT के जरिये eKYC का काम पूरा करवाना है और साथ में बायोमैट्रिक का काम भी पूरा करवाना होगा।

आज भी बहुत सारे किसान ऐसे हैं जो ये कहते है की उनको क़िस्त का लाभ नहीं दिया गया है लेकिन वो सभी अपने इन कार्यों को साम्य पर पूरा नहीं करवाते है। आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर के ये दोनों कार्य पुरे करवाने होंगे और अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट के पोर्टल से इसको पूरा नहीं कर पा रहे है तो आपको अपने पास के सीएससी सेण्टर में जाकर के इस कार्य को पूरा करवाना चाहिए।

अगली क़िस्त मिलेगी समय पर

अगर किसान भाई अपने OTP Based eKYC का काम पूरा करवाते है और साथ में Biometric based eKYC भी पूरी करवाते है तो उनको क़िस्त का लाभ सरकार की तरफ से समय पर दिया जायेगा। इसके अलावा अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करना है तथा अपनी ज़मीन के सभी कागजात को सभी आधार के साथ में लिंक करवाना है। ये सब कार्य करने सरकार की तरफ से इस योजना में जरुरी किये गए है और इनके बिना किसी भी किसान को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

ये किसान नहीं ले सकते लाभ

पीएम किसान योजना के जरिये देश के सभी किसानों को लाभ नहीं दिया जाता है बल्कि इसमें केवल उन्ही किसान भाइयों को लाभ दिया जाता है जो योजना के नियमों के हिसाब से सही है। इस योजना में लाभ देने के लिए सरकार ने कुछ नियम लागु किये है। देखिये कौन कौन किसान इस योजना का लाभ ले सकते है।

  • जो किसान या फिर उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक है उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री और लोकसभा/राज्यसभा/राज्य विधानसभाओं/राज्य विधान परिषदों के पूर्व/वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान मेयर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष अगर किसी भी किसान के परिवार में है तो वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
    केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों, केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थाओं के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी तथा स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
  • सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10,000/- रुपये या उससे अधिक है वे किसान भाई भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
  • सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले कर निर्धारण वर्ष में आयकर का भुगतान किया है या फिर किसान के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर का भुगतान करता है उसको भी इस पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जाता।

किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को आर्टिकल में दी गई जानकारी काफी काम की लगी होगी और आप ऊपर दिए गए सभी कार्यों को समय पर पूरा करवाएंगे। अगर आप ये सभी कार्य पुरे नाह करेंगे तो आपको अगली क़िस्त का लाभ भी नहीं मिलेगा और आपको ये सभी कार्य पुरे करने जरुरी है।

MPBizz News

News writing is an art in which the deeper you go, the more truth comes out. I have been diving into this for 8 years and after coming face to face with business, banking and sometimes schemes, I have brought accurate and correct information to all of you. The effort continues.

View all posts by MPBizz News →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *